अस्पताल में ही मिलेगा डेट आफ बर्थ सर्टिफिकेट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने अब ऐसी व्यवस्था की है कि बच्चे के जन्म के एक सप्ताह में ही सरकारी अस्पताल से जन्म प्रमाण पत्र मिल जाएगा और अभिभावक को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों के अभिभावकों को एक हफ्ते के भीतर ही जन्म प्रमाण पत्र मिल जाएगा। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में मंगलवार तक यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। CHC और PHC में भी यह सुविधा मुहैया कराने पर काम किया जा रहा है। प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों को भी इस व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है। जनगणना कार्य निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में प्रदेश के सभी अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र हफ्ते के भीतर उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू हो जाएगी। प्रदेश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को मंत्रा ऐप के जरिए सीआरएस पोर्टल से जोड़ा जा रहा है।