हापुड़: तहसील परिसर में मिली लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर में रविवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 58 वर्षीय पप्पू पुत्र डूंगर पहलवान उर्फ डोबर सिंह निवासी भीम नगर थाना हापुड़ देहात के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तहसील चौराहे पर मोची का काम करता था।
दरअसल रविवार को पुलिस को जानकारी मिली कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586