दिल्ली पुलिस का सिपाही 11 साल तक करता रहा दुष्कर्म, दबाव बनाकर कराया धर्म परिवर्तन






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात वसीम और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वसीम पर आरोप है कि उसने एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं बल्कि धर्म परिवर्तन कराकर जबरन निकाह किया। आरोपी के अत्याचार से परेशान पीड़िता 11 साल बाद किसी तरह आरोपियों के चुंगल से भागकर हापुड़ पहुंची और अपने दादा को मामले से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
2012 से कर रहा था दुष्कर्म:
युवती 2012 में दिल्ली के एक कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही थी जो अपने परिजनों के साथ दिल्ली में ही उपरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रहती थी। उसके फ्लैट के नीचे दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल वसीम पुत्र कयूम अपने परिजनों के साथ वहां रहता था। किसी दिन वसीम की मां जमीला ने उसे नीचे फ्लैट में बुलाया और किसी बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद वसीम ने दुष्कर्म किया और उसके भाई की हत्या की धमकी देकर उसे डराया धमकाया।
दबाव बनाकर निकाह किया:
आरोपी ने रौब दिखाते हुए अपने परिजनों के साथ युवती को बुरी तरह अपने चुंगल में फंसा लिया जिसने पीड़िता पर निकाह का दबाव बनाया और 28 दिसंबर वर्ष 2012 को मौलवी ने वसीम से निकाह करा दिया। आरोप है कि इस दौरान कई दस्तावेजों पर भी आरोपियों ने हस्ताक्षर करा लिए।
डर के कारण छोड़ गए थे परिजन:
वसीम अपने परिजनों के साथ लगातार पीड़िता पर अत्याचार कर रहा था। जब पीड़िता को मामले की जानकारी हासिल हुई तो वह फ्लैट छोड़कर जाने लगे। उस दौरान युक्ति ने डर के कारण वहीं रुकने का फैसला लिया लेकिन आरोपियों के अत्याचार बढ़ते चले गए।
धर्म परिवर्तन कराने का आरोप:
आरोप है कि परिजनों के जाने के पश्चात आरोपियों ने पीड़िता का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर उसका मुस्लिम नाम रख दिया
25 अप्रैल 2015 को दिया पुत्र को जन्म :
आरोपी लगातार युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा और लगातार अत्याचार करता। दुष्कर्म के कारण गर्भ ठहर गया जिसके पश्चात पीड़िता ने 25 अप्रैल 2015 को पुत्र को जन्म दिया जिसके बाद आरोपी सिपाही पीड़िता को लगातार नशीली दवा खिलाकर यातनाएं देता रहा।
देवर ने भी किया दुष्कर्म :
वसीम का भाई भी अत्याचार करने में पीछे नहीं रहा जिसने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म किया।
श्रद्धा की तरह टुकड़े करने की धमकी दी:
महिला ने जब अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई तो उसके आरोपी पति ने श्रद्धा हत्याकांड की तरह उसके शरीर के 36 टुकड़े करने की धमकी दी। ऐसे में पीड़िता सहम गई और आरोपियों द्वारा किए दी जा रही प्रताड़ना को सहती रही।
रस्सी से हत्या का प्रयास:
वसीम उस दौरान पूरा रौब झाड़ता जिसने सरकारी पिस्टल के कवर की रस्सी से गला दबाकर महिला की हत्या का प्रयास भी किया लेकिन वह किसी तरह भाग निकली।
हापुड़ अपने दादा के घर पहुंची :
पीड़िता के साथ हो रहे अत्याचार के बाद उसने हिम्मत जुटाई और किसी तरह आरोपियों के चुंगल से भागकर वह हापुड़ अपने दादा के यहां पहुंची जिसके बाद हापुड़ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई पुलिस ने मामले ने मामले में कार्रवाई करते हुए वसीम, जमीला, कयूम, आरिफ, शाहिद और अजहरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
11 वर्ष तक किया दुष्कर्म:
आरोपी अपने परिजनों के साथ मिलकर करीब 11 वर्षों से पीड़िता को बंधक बनाकर यातनाएं देता रहा जिसने कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

दुल्हैंडी पर बाबूगढ़ में गोलियां चली

Share

Shareहापुड़, सीमन : यहां से 15 किलो मीटर दूर कस्बा बाबूगढ़ में दुल्हैंडी पर्व पर हथियार बंद बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चला कर घायल कर दिया। घायल की पत्नी ने तीन आरोपियों के नामजद करते हुए चार लोगोंं के विरुद्ध थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।        पुलिस ने बताया कि दुल्हैंडी पर्व  पर बाबूगढ़ कस्बे का रविंद्र कुमार कहीं जा रहा था कि बाबूगढ़ के अम्बेडकर तिराहा पर बाइक सवार कुछ लोगों ने रविंद्र पर तंमचे से अंधाधुंध गोलियां चला दी जिस कारण रविंद्र घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात आरोपियों ने किसी पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया है। रविंद्र की पत्नी  ममता ने इस सिलसिले में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है। Related posts:बीती रात दो बजे चोरों ने की लाखों की चोरीजब भावुक हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल से मिलकर भाजपा जिलाध्यक्षअज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौतOriginally posted 2020-03-11 12:04:20.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!