नाली-खड़ंजे के निर्माण की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की आदर्श नगर कालोनी दस्तोई रोड के नागरिकों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर नाली व खड़ंजे के निर्माण व अन्य जरुरी जनसुविधाएं दिलाए जाने की मांग की।
नागरिक रामभूल सिंह, गिरीश कुमार, प्रेमपाल, गौरव कुमार, विनोद कुमार व महिलाएं शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होंने बताया कि नाली व खड़ंजे का निर्माण न होने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका व प्रशासन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दे रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन का सहारा लिया जाएगा।