डा. अम्बेडकर प्रतिमा के निकट सड़क को गड्ढा मुक्त कराने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहुजन समाज पार्टी हापुड़ के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि डा.अम्बेडकर की प्रतिमा के निकट खोदे जा रहे गड्ढों को तुरंत भरवा कर सड़क मार्ग को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने मांग के समर्तन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
बसपा विधानसभा हापुड़ क्षेत्र के अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को डा.भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिन है। डा.अम्बेडकर के जन्म दिन को मनाने को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है। हापुड़ के मेरठ तिराहा पर स्थित डा.अम्बेडकर की प्रतिमा के निकट गैस पाइप लाइन डाली जा रही है जिसके लिए गड्ढे खोदे जा रहे है। सड़क को गड्ढा मुक्त कराया जाए ताकि डा. अम्बेडकर जन्म दिवस पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद