अल्लाहबख्शपुर टोल हटाने की मांग






Share

गढ़मुक्तेश्वर, सीमन (ehapurnews .com):जनपद हापुड़ की तहसील गढमुक्तेश्वर की नगर पालिका परिषद के अंतर्गत बृजघाट गढ़ के मध्य लगे टोल प्लाजा को लेकर दिनों दिन विरोध बढ़ता जा रहा है। गढ़ नगर पालिका के एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने हेतु स्थानीय निवासियों को टोल टैक्स देने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है जिससे एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने पर आए दिन लड़ाई झगड़े होते हुए देखे जा रहे हैं जिससे स्थानीय निवासियों सहित आसपास के क्षेत्र में भी भारी रोष व्याप्त है। गढ़ नगरपालिका परिषद के अंतर्गत टोल प्लाजा को हटाने को लेकर समाजसेवी पंकज लोधी ने विभिन्न बिंदुओं को लेकर विभिन्न विभागों में सूचनाएं मंगाई जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त सूचनाओं में नगर पालिका परिषद के अंतर्गत टोल प्लाजा नहीं लगाया जा सकता एवं एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा के बीच 60 किलोमीटर का अंतर होना चाहिए इसके अतिरिक्त आने को खामियों को लेकर टोल प्लाजा की समाप्ति हेतु पंकज लोधी ने हाई कोर्ट में जाने की प्रक्रिया के प्रक्रिया शुरू की हुई है। मानवाधिकार कानून एवं सुरक्षात्मक भ्रष्टाचार निवारण के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पटेल की अगुवाई में मानवाधिकार कानून एवं स्वच्छ आत्मक भ्रष्टाचार निवारण के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने टोल हटाने को लेकर एसडीएम गढ़ को प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जिसमें अवगत कराया गया कि संबंधित विभागों से मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले में छिजारसी टोल प्लाजा वर्तमान में संचालित है जोकि गाजियाबाद इकाई के अंतर्गत एवं गढ़ बृजघाट के मध्य स्थापित संचालित टोल प्लाजा के संचालन होने की कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई एवं नगरपालिका के अंतर्गत टोल प्लाजा संचालित होने पर स्थानीय निवासियों से टोल वसूलने पर भी मानव अधिकार कानून एवं सुरक्षात्मक भ्रष्टाचार निवारण के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया एवं मांग करते हुए अति शीघ्र गढ़ बृजघाट के मध्य टोल प्लाजा को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग की गई। इस मौके पर संतोष पटेल,सुशील कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर संजय लोधी राज सचिन गुप्ता, ओंकार यादव, प्रिंस राकेश कर्दम राहुल कपिल गुप्ता, संजय बाल्मीकि सत्येंद्र सागर गौरव त्यागी राजकुमार एडवोकेट प्रकाश नरेश कुमार आदि मौके पर मौजूद रहे।

 499 में करें Unlimited Lunch, 555 में करें Unlimited Dinner (For 2 Guests). Call 790620417

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Share

Shareजनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव मुराद पुर जनुपुरा में कल्याण पुरा के एक शराबी की सड़क पार करते वक्त बाईक से टकरा कर मौत हो गयी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। Related posts: क्षेत्रीय अध्यक्ष ने लिया तैयारी का जायजा अलग-अलग मामलों में सर्पदंश से दो किशोरों की मौत वकीलों ने जांच कमेटी को लाठी चार्ज के साक्ष्य व शपथ पत्र दिए Originally posted 2020-03-01 11:51:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!