हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में छह और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है जिससे यह आंकड़ा 134 से बढ़कर 140 पहुंच गया है। मरीजों का उपचार चल रहा है। इस दौरान मरीजों को कमजोरी भी आ रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 91 संदिग्धों के नमूने लेकर जांच को भेजे थे जिनमें से छह में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही 95 घरों में मिले लार्वा को भी नष्ट कराया है।
दिवाली के लिए होलसेल के दामों पर खरीदें उपहार: 9837477500
स्पेशल भाजी बॉक्स के लिए संपर्क करें: बंसल बीकानेर स्वीट्स: 8171383624