हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर वट अमावस्या के दिन गंगा स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग ठेकेदार के कारिंदों ने पार्किंग शुल्क वसूली के नाम पर खूब लुटा।
नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर द्वारा बृजघाट पर पार्किंग का ठेका छोड़ा गया है। पार्किंग के नाम पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है और पार्किंग के नाम पर जबरन प्रवेश शुल्क लिया जा ता है और वह भी निर्धारित शुल्क 30 रुपए से ज्यादा 50-80 रुपए तक जबरन वसूली की जाती है।
पार्किंग ठेकेदार के कारिंदों बृजघाट के चारों ओर बेरिकेट लगा देते है और फिर एक-एक बेरिकेट पर 5-6 लठधारी तैनात होते है, जो बृजघाट पर प्रवेश स्थल पर ही 50-80 रुपए तक की जबरन वसूली करते है और डंडे का जोर दिखाते है। कोई-कोई लठधारी तो शराब के नशे में चूर होता है, साथ ही श्रद्धालुओं से अभद्रता भी करते है। पुलिस कर्मी भी इन गुंडों की मदद करते हुए देखें जा सकते है। गत दिनों अधिक वसूली के लिए ईओ ने ठेकेदार के विरुद्ध रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, परंतु कोई कार्रवाई न होने से ठेकेदार व उसके कारिंदों के हौसले बुलंद है। श्रद्धालुओं ने लठधारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920