तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने किया भोले का जलाभिषेक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सावन माह के तीसरे सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया और हजारों की संख्या में श्रद्धालु बृजघाट से गंगाजल लेकर गए।
महिलाएं व पुरुष तीसरे सोमवार को पूजन सामग्री के साथ गांव सबली, दहपा, छपकौली दत्तियाना व गढ़मुक्तेश्वर के प्रमुख प्राचीन मंदिरों की ओर नंगे पैर दौड़ते हुए दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और फिर भोले का दूध से मिश्रित जल से जलाभिषेक किया।
गंगा पार के जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कांवड़ उठाई। पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए रुट डायवर्जन किया था। पुलिस ने बताया कि चौथे व पांचवे सोमवार पर भी रविवार की दोपहर 12 बजे से सोमवार की शाम 4 बजे तक रुट डायवर्जन रहेगा।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586