हापुड़, सीमन,प्रज्जवलित शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की तीर्थनगरी बृजघाट में रविवार को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के पर्व पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा।
शनिवार शाम से ही यात्रियों ने बृजघाट पर डेरा डालना शुरू कर दिया जिसके बाद गंगा किनारे आस्था का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया। परिणाम स्वरूप दिल्ली–मुरादाबाद हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया। सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई जिसका असर आने वाले यात्रियों पर भी देखने को मिला।
पार्किंग में सीमित जगह होने की वजह से गाड़ियों को पार्क करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन द्वारा अस्थाई पार्किंग ना बनने की वजह से गाडियां इधर–उधर भटकती रहीं। घंटो जाम लगे रहने के बाद भी यात्रियों को जाम से निजात नहीं मिल सकी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457