हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली से कुछ भक्त अयोध्या की पदयात्रा पर निकले हैं। सनातन धर्म का प्रचार करते हुए यह भक्त पैदल ही अयोध्या का सफर तय कर वहां श्री राम मंदिर के दर्शन करेंगे। इन भक्तों का हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर में स्वागत किया गया। मंदिर के पीठाधीश्वर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने बताया कि दिल्ली के धर्मराज त्यागी, बलविंदर त्यागी और विनोद कुमार अयोध्या के लिए पदयात्रा पर निकले हैं जो कि बुधवार की रात बालाजी मंदिर पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया जिसके बाद आराम करने के पश्चात वह गुरुवार को अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गए।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700