धौलाना खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता को हटाया, मुख्यालय से किया संबद्ध
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना के खंड शिक्षा अधिकारी को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उनकी जगह देशराज वत्स को नियुक्त किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी पर शिक्षक संगठनों ने कई गंभीर आरोप लगाए थे।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिसोदिया, जिला मंत्री नीरज चौधरी, जूनियर हाई स्कूल संघ के महामंत्री सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने 5 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था और धौलाना के खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता से धौलाना खंड शिक्षा अधिकारी का चार्ज वापस लिया गया और मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181