हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चार स्थानों पर करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर एसडीएम धौलाना संतोष उपाध्याय ने संबंधित अधिकारियों को भूमि कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए जिसके बाद शुक्रवार को धौलाना में जेसीबी मशीन की मदद से जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव देहरा में चकमार्ग भूमि के पास कट रही कॉलोनी के कॉलोनाइजरों ने चक मार्ग पर कब्जा कर लिया जिसके पश्चात लेखपाल देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और गौरव चौधरी, विजय कुमार के साथ मिलकर कॉलोनाइजर को चेताया। साथ ही जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
इसी के साथ गांव देहरा में अन्य स्थानों पर भी अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ जेसीबी मशीन की मदद से अभियान चलाया गया जहां गाजियाबाद के इसरार ने अपने साथी के साथ सरकारी भूमि पर कब्जा जमा लिया। वहीं औद्योगिक इकाई में भी चारदीवारी कर भूमि को कब्जे में ले लिया। इन सभी के खिलाफ अभियान चलाया गया। कुल मिलाकर चार स्थानों पर एसडीएम के आदेश पर बुलडोजर चलवा कर करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। यह जमीन ग्राम पंचायत को सौंपी जाएगी। एसडीएम धौलाना का कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606