हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना विधानसभा से भाजपा के विधायक धर्मेश तोमर ने सरकारी जमीन का मुआवजा ले लिया। अब उन्हें गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन श्याम अवध ओझा ने 1.08 करोड़ की वसूली के लिए नोटिस जारी किया है। बताया गया है कि धर्मेश तोमर ने पट्टे की सरकारी जमीन को अपने नाम कर एनएचएआई से मुआवजा लिया था। यह जमीन ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे में आ गई थी।
जिस समय ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे बनाए जाने की योजना चल रही थी। उस समय धर्मेश तोमर समाजवादी पार्टी की सरकार में धौलाना से विधायक थे। उस दौरान धर्मेश तोमर ने डासना में जमीन खरीदी। पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की योजना मंजूर होने पर जमीन का अधिग्रहण किया गया। इसके बदले धर्मेश तोमर को 2017 में एक करोड़ आठ लाख 26 हजार चार सौ रुपए का मुआवजा दिया गया। धर्मेश तोमर 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव हार गए थे जिन्होंने 2022 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने विधायक की शिकायत गाजियाबाद के अफसर को शिकायती पत्र देकर की थी जिसमें उन्होंने बताया कि धर्मेश तोमर ने सरकारी पट्टे को अपने नाम कर मुआवजा लिया है। मुआवजा निरस्त कर दिया गया है और धर्मेश तोमर को 1.08 करोड़ रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया गया है।
हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054