हापुड, सीमन (ehapurnews.com):गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने वीरपाल हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारोपी गांव गडावली के कृष्णपाल उर्फ कृष्णा व दो अपचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के अनुसार गांव नयागांव के वीरपाल का शव चार दिन पहले गंगा के खादर से मिला था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने नयाबास तिराहे से आरोपी कृष्णपाल उर्फ कृष्णा व दो अपचारी को गिरफ्तार कर लिया।हत्या का प्रेम प्रसंग है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा