
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भैना में नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दरोगा की तहरीर के आधार पर 10 नामजद समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला मंगलवार की देर शाम का है जब बहादुरगढ़ पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव भैना में दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस टीम को हनीफ, यूनुस, शोएब, इनूस, युसूफ और दूसरे पक्ष के गगन, सुनील, सुबोध, अक्षय, मोहित आपस में गाली गलौज व करते मार पिटाई करते हुए मिले। इसके बाद पुलिस ने घायल हुए युनुस और युसुफ को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया और तहरीर के आधार पर 18 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700