पिलखुवा, सीमन/दिनेश (ehapurnews.com): वस्त्र व्यापारी संघ पिलखुवा ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने पर जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन,अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र,सीओ डा.तेजवीर सिंह व कोतवाल नरेश सिंह को एक समारोह में स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र व शाल देकर सम्मानित किया।
पिलखुवा के व्यापारियों ने यह सम्मान सनसनीखेज अपराधों को कुछ ही समय पर खोलने के लिए दिया है।
ये भी देखें:
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
