हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में गहरे पानी में जाने के कारण दो श्रद्धालु डूबने लगे जिन्हें गोताखोरों ने बचा लिया जो पूरी तरह स्वस्थ हैं।
हापुड़ के मोहल्ला शक्ति नगर निवासी मुकुल शर्मा शुक्रवार को अपने साथियों के साथ बृजघाट गंगा स्नान के लिए गए हुए थे जो बैरिकेडिंग से आगे निकल गए। गहरे पानी में जाने के कारण मुकुल गंगा की तेज धारा में बहने लगे। तट पर तैनात गोताखोर और नाविक तुरंत डूब रहे मुकुल को बचाने के लिए पहुंचे। कुछ देर की मशक्कत के पश्चात उसे बाहर निकाल लिया गया जिसे परिजनों के हवाले कर दिया।
वहीं बृजघाट के शिव चौक निवासी सत्यम शर्मा भी अपने साथियों के साथ गंगा स्नान के लिए बृजघाट आए थे। इसी बीच स्नान करने के दौरान वह भी बैरिकेडिंग से आगे चले गए और गहरे पानी में डूबने लगे। जब साथियों ने शोर मचाया तो गोताखोरों ने देर किए बिना युवक को सकुशल बचा लिया।