ट्राई साइकिल से नाले में गिरा दिव्यांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित अतरपुरा चौराहा के पास मोबाइल मार्केट के बाहर टूटी पुलिया इन दिनों लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण कभी यहां गाड़ी गिर जाती है तो कभी स्कूटी सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ताजा मामला शनिवार का है जब एक दिव्यांग अपनी ट्राई साइकिल के साथ इस गहरे नाले में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर समय रहते दिव्यांग को बाहर निकाला। यदि स्थानीय लोग मौके पर ना पहुंचते तो हादसा बड़ा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने दिव्यांग को बाहर निकाला और उसके बाद कड़ी मशक्कत कर ट्राई साइकिल निकाली। लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की गई लेकिन अभी तक किसी ने उचित कार्रवाई नहीं की है। लगातार लोग इस नाले में गिर रहे हैं जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है।
यदि पिछले कुछ महीनों की तस्वीर पर निगाह डालें तो प्रकाश में आएगा कि यह नाला हादसों का दूसरा नाम बन चुका है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन अधिकारी हैं कि आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं जिनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।