डीएम व एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ की शांति समिति की बैठक
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा ने कलेक्ट्रेट में मंगलवार को धर्मगुरुओं के साथ एक पीस कमेटी की बैठक की और शांति समिति की इस बैठक में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए त्योहारों को आपसी सद्भाव व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। बैठक में इस दौरान कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
आगामी त्यौहारों को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। इसी क्रम में हापुड़ की कलेक्ट्रेट में मंगलवार को शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों पर साफ-सफाई रखी जाए। बारिश के कारण यदि कहीं जल भराव की स्थिति पैदा होती है तो तुरंत पानी निकाला जाए। त्योहारों पर लाइटिंग का भी खास ख्याल रखा जाए।
इस दौरान हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने भी सभी से अपील की कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। अफवाहों पर ध्यान ना दें। शांति समिति की इस बैठक में धर्मगुरुओं के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने भी हिस्सा लिया जिन्होंने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान एडीएम संदीप कुमार, एएसपी राजकुमार अग्रवाल, सीएफओ मनु शर्मा, सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी, क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा, स्तुति सिंह, आशुतोष शिवम आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700