हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को हापुड़ के गोल मार्केट व विभिन्न क्षेत्रों में ईद के चलते क्षेत्र में पैदल गश्त की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जनपद के शीर्ष अधिकारियों ने सभी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। ईद के चलते जनपद हापुड़ को तीन जोन, दो सुपरजोन तथा नौ सेक्टर में बांटा गया है। धार्मिक स्थलों, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि सुपर जोन पर एडीएम और एएसपी निगरानी रखेंगे। जबकि जोन में सीओ और एसडीएम पल-पल की गतिविधि पर नजर रखेंगे। सेक्टर का प्रभारी थानाध्यक्ष होगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस ने पीएसी को भी अलर्ट पर रखा है।
सोशल मीडिया पर यदि कोई भ्रामक या भड़काऊ मैसेज वायरल करता है तो ऐसे में 10 टीमें इंटरनेट मीडिया की निगरानी करेंगे जो तुरंत कार्रवाई करेंगी। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों के साथ शांति समिति की बैठक भी लगातार की जा रही है।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065