हापुड़ बहादुरगढ़ व गोहरा आलमगिर सीएचसी पर होगी डाक्टरों की तैनाती






Share

हापुड़ बहादुरगढ़ व गोहरा आलमगिर सीएचसी पर होगी डाक्टरों की तैनाती

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के 14 नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर जल्द उपचार शुरू किया जाएगा। इन सीएचसी के संचालन के लिए 84 डाक्टर व 140 पैरामेडिकल कर्मियों की भर्ती होगी। यानी कुल 224 डाक्टर व पैरामेडिकल कर्मियों की भर्ती की जाएगी। शासन ने नए पदों को सृजित किए जाने और इन्हें सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने को मंजूरी दे दी है। जल्द पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।

प्रत्येक सीएचसी पर छह डाक्टर व 10 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी। एक फिजीशियन, एक सर्जन, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक एनेस्थेटिस्ट, एक रेडियोलाजिस्ट और एक डेंटिस्ट शामिल हैं। जिन 14 जिलों में सीएचसी खोली जा रही है, उनमें आवस्ती लखनऊ के बेहटा, मुरादाबाद के रतनपुर कला, बलरामपुर के हरैया सतधरवा, उन्नाव के ऊंचगांव, कौशांबी के करारी. मुजफ्फरनगर के सिसौली, हापुड़ के बहादुरगढ़, चित्रकूट के रैपुरा, महोबा के श्रीनगर, बदायूं के इस्माइलनगर, हापुड़ के गोहरा आलमगीर और सुलतानपुर के डिहदुग्धपुर शामिल हैं।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    समाज के प्रति समर्पित महिलाओं का सम्मान

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : लायनैस क्लब विराट हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को महिला दिवस पर आयोजित एक समारोह में समाज के प्रति समर्पित पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाएं निर्धन व कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है।       संस्था की अध्यक्ष रुचि गोयल ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्मानित महिलाओं का कार्य अनुकरणीय व प्रेरणादायी है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि ऐसी महिलाएं जो पारिवारिक दायित्व से मुक्त हो चुकी हंै, उन्हेें आगे आकर सामाजिक कार्यो में भाग लेना चाहिए और नेक कमाई का कुछ अंश अवश्य खर्च करे। क्लब की सचिव अनीता सिंघल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्चना कंसल, पूनम अग्रवाल, सपना अग्रवाल आदि उपस्थित थी।हापुड़ में सम्मानित महिलाएं। (छाया:सीमन) Related posts:हापुड़: आम की लकड़ी से भरे दो ट्रकों के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाईशराब के धंधेबाज से 21 पव्वे बरामदबृजघाट पर कांवड़ियों का तांताOriginally posted 2020-03-08 13:00:39.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!