हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में सोमवार की सुबह विभिन्न इलाकों में हुई बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास बना रहा जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पारा लुढ़कने के साथ-साथ आसमान में छाए बादलों से लोगों को थोड़ी राहत मिली। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
आपको बता दें कि हापुड़ जनपद में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया था जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। राहत की बात यह है कि सोमवार की सुबह जनपद के विभिन्न इलाकों में हुई बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को थोड़ी राहत मिली।