हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा चौपला पर ओवरलोड की वजह से तारों में लगी आग के कारण छह घंटे तक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। इसके बाद विभाग ने कड़ी मशक्कत कर बिजली सुचारू की। आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह लगभग 11:00 बजे उपेड़ा फीडर कुचेसर रोड चौपला पर पांच एमवीए ट्रांसफार्मर का केबिल अचानक ओवरलोड के कारण टूट गया जिसकी वजह से करीब छह घंटे तक क्षेत्रवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।
विद्युत कर्मियों व अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत कर शाम 5:15 बजे विद्युत लाइन चालू की जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान विभिन्न मोहल्लों की बिजली गुल रही। जेईई प्रमोद कुमार, दीपक, राजू, सचिन, कुशल पाल, विशाल, विपिन शर्मा आदि विद्युत कर्मियों ने लाइन सुचारू की।