गुणवत्ता से भरपूर खाद्य पदार्थ ही खाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हापुड़ के तत्वावधान में बुधवार को विश्व खाद्य दिवस पर जागरुकता अभियान के चलाया गया। इस अभियान के तहत खाद्य अधिकारियों ने कहा कि व्यापारी गुणवत्ता से भरपूर ही खाद्य पदार्थ बेचें। अधोमानक खाद्य पदार्थ मनुष्य के जीवन के लिए खतरा है। शुद्ध खाद्य पदार्थों के सेवन से ही बीमारियों पर अंकुश लग सकता है। व्यापारी नेता अशोक बबली ने ठेलों पर बिकने वाली चाट, पकोड़ी, आलू की टिक्की और समोसों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए।
जागरुकता कार्यक्रम में व्यापारी नेता बिजेंद्र पंसारी, ललित अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि ने कहा कि व्यापारी गुणवत्ता पूरक खाद्य पदार्थ ही बेचें। इस अवसस पर खाद्य अधिकारी संदीप कुमार, मोहित अग्रवाल, शिवदत्त सिंह, सौरभ सोनी, प्रियंका श्री वास्तव ललित सिंह तथा व्यापारी प्रमोद दीवान, अशोक वाटला सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622