आठ वारंटी पुलिस ने पकड़े
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): न्यायालय में तारीख पर हाजिर न होने पर जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने 8 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर, बाबूगढ़, धौलाना व बहादुरगढ़ पुलिस ने आठ वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।वारंटी हापुड के मौहल्ला खाई के दो सगे भाई सन्नी और सचिन,बाबूगढ के गांव अटूटा का महेश चन्द व अयादनगर का देवी राम,धौलाना के गांव ककराना का गौरव तथा बहादुरगढ पुलिस ने गांव अल्लाह बख्शपुर के दो सगे भाई यासीन व मोमिन ,स्याना का बबली है।पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर