हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव की प्रस्तावित सूची सामने आने के बाद माहौल अब राजनीति के रंग में रंगने लगा है। प्रस्तावित सूची के आने के बाद कई मायूस हो गए हैं तो कई के चेहरे पर खुशी की लहर है। आपको बता दें नगर पालिका के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए अधिकतम नौ लाख रुपए, नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी के लिए ढाई लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। आयोग ने सीमा तय कर दी है। नगर पालिका के प्रत्याशी का नामांकन पत्र पांच सौ रुपए में मिलेगा जिसकी जमानत राशि आठ हजार रुपए निर्धारित की गई है। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला उम्मीदवारों का नामांकन पत्र 250 रुपए और जमानत राशि चार हजार रुपए होगी जबकि नगर पालिका परिषद के सदस्य पद का नामांकन पत्र दो सौ रुपए में मिलेगा। पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 100 में मिलेगा। जमानत राशि दौ हजार रुपए निर्धारित की गई है जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग और महिला उम्मीदवारों को जमानत राशि एक हजार रुपए देनी होगी।
नगर पालिका के सदस्य पद के लिए चुनावी अखाड़े में उतरने वाले प्रत्याशी दो लाख रुपए तक चुनाव में खर्च कर सकेंगे। वहीं नगर पंचायत के सभासद पद के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी के लिए सो रुपए का नामांकन होगा जबकि जमानत राशि दो हजार रुपए होगी। चुनाव में 50,000 खर्च कर सकेंगे जबकि आरक्षित वर्ग, एससी, पिछड़ा वर्ग व महिलाओं के लिए नामांकन और जमानत राशि आधी होगी।