हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर एक में लगा बिजली का खंबा एक ओर झुकता जा रहा है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि यह खंबा कभी भी गिर सकता है जिसकी वजह से लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने ऊर्जा निगम से मामले में कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने बताया कि बिजली का एक खंभा मजीदपुरा की गली नंबर एक में लगा हुआ है जिसकी वजह से लोगों में दहशत मची हुई है। उनका कहना है कि यह खंभा एक ओर झुक रहा है जिससे हाई टेंशन तार भी गुजर रहे हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित