हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ की दिल्ली रोड पर आईजीएल कंपनी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। जीएल गोल्डन कांट्रेक्टर द्वारा पाइप लाइन बिछाई जा रही है। ऐसे में अंडरग्राउंड विद्युत लाइन तीन जगह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण बिजली विभाग को करीब 65 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जेई हृदय शंकर प्रजापति की तहरीर के आधार पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने जीएल गोल्डन कांट्रेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर में जेई के पद पर तैनात हृदय शंकर प्रजापति ने थाने में तहरीर दी कि आईजीएल कंपनी की पाइप लाइन डालने के दौरान टाउन हॉल उपकेंद्र की अंडरग्राउंड विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है जिसके कारण सरकार को करीब 65 लाख का नुकसान हुआ है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जीएल गोल्डन कांट्रेक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 140 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920