मिलेट्स की खेती बढाने पर जोर






Share

मिलेट्स की खेती बढाने पर जोर
हापुड,सूवि(ehapurnews.com): हापुड कलैक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बन्धु, उप निदेशक कृषि विपिन द्विवेदी के साथ कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्धन अभिकरण (आत्मा) की गवर्निंग बोर्ड बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उप निदेशक कृषि ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत कृषि एवं सहकारिता के 17 विभिन्न परियोजना का प्रचार-प्रसार कृषि प्रौद्योगिकी द्वारा किया जा रहा हैं। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कराये जाने वाले सामान्य प्रदर्शन, फार्म स्कूल, प्रदर्शन गुणवत्ता परख किये जा रहें हैं। उप निदेशक कृषि ने बताया कि आत्मा योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में होने वाले किसान प्रशिक्षण, भ्रमण, मेला, किसान वैज्ञानिक सम्मान, गोष्ठी, फार्म स्कूल, बी.एफ.ए.सी कार्यक्रम नियमित रूप से कराये जाते हैं और इनकी रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाती हैं तथा इस योजना में कृषि एवं सहयोगी विभागों द्वारा कराये गये उत्कृष्ट कार्यो की सफलता की कहानी मुख्यालय को प्रेषित की जाती हैं। यह योजना किसानो के लिये बहुत हितकारी हैं। बैठक केे अन्त में उप निदेशक कृषि ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष-2023 अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स के रूप में मनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि मिलेट्स एक ऐसी फसल है जो कम खर्च और कम समय में उगाई जा सकती हैं। इसमें कीडे भी नही लगते है तथा रसायनिक उपकरण तथा पानी की भी कम आवश्कता होती हैं। जैव विविध और जलवायु अनुकूलित होते है। इसलिये वर्तमान में कृषि की समस्याओं के निवाकरण में अपनाई जाने वाली प्राकृतिक खेती में समावेश करने के सर्वदा अनुकूल हैं। वर्तमान में लगभग 131 देशों में इसकी खेती हो रही हैं। मिलेट्स एशिया व अफरिका में 59 करोड़ लोगो का पारम्परिक आहार हैं। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    डग्गामार वाहनों से राजस्व की हानि

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में संचालित सैकड़ों डग्गामार वाहनों के संचालन पर जिला पंचायत सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णकांत हुण ने असंतोष व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव को डग्गामार वाहनों की एक सूची सौंपी। उन्होंने डग्गामार वाहनों के संचालन के लिए परिवहन विभाग की मिली भगत का आरोप लगाया है।        ज्ञापन के अनुसार ट्रंासपोर्ट माफियों द्वारा परिवहन विभाग की मिली भगत से मेरठ मुरादाबाद मार्ग, दिल्ली से हापुड़ होकर, बुलंदशहर से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों तक अवैध डग्गामार बसों का संचालन किया जा रहा है जिनकी संख्या 200-250 बसें है। उन्होंने 65 वाहनों की एक सूची भी सौंपी है। आरोप है कि परिवहन विभाग की मिली भगत के कारण डग्गामार बसों से प्रदेश सरकार को रोजाना लाखों रूपए के राजस्व का चूना लग रहा है। इस बसों को नौसीखिये चलाते हंै जिस कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हंै। जिला पंचायत सदस्य ने अपर जिलाधिकारी  को ज्ञापन देकर ट्रांसपोर्ट माफियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। हापुड़ में भाजपा नेता डग्गामार बसोंं की जानकारी देते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:हापुड़: सवारी बनकर बैठे झटमार ने ई-रिक्शा चालक से मोबाइल झपटाएसपी ने किया बैंक का निरीक्षणनिर्माणाधीन आरा मशीन से चोरी करने वाले तीन दबोचेOriginally posted 2020-03-12 11:33:11.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!