मिलेट्स की खेती बढाने पर जोर






Share

मिलेट्स की खेती बढाने पर जोर
हापुड,सूवि(ehapurnews.com): हापुड कलैक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बन्धु, उप निदेशक कृषि विपिन द्विवेदी के साथ कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्धन अभिकरण (आत्मा) की गवर्निंग बोर्ड बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उप निदेशक कृषि ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत कृषि एवं सहकारिता के 17 विभिन्न परियोजना का प्रचार-प्रसार कृषि प्रौद्योगिकी द्वारा किया जा रहा हैं। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कराये जाने वाले सामान्य प्रदर्शन, फार्म स्कूल, प्रदर्शन गुणवत्ता परख किये जा रहें हैं। उप निदेशक कृषि ने बताया कि आत्मा योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में होने वाले किसान प्रशिक्षण, भ्रमण, मेला, किसान वैज्ञानिक सम्मान, गोष्ठी, फार्म स्कूल, बी.एफ.ए.सी कार्यक्रम नियमित रूप से कराये जाते हैं और इनकी रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाती हैं तथा इस योजना में कृषि एवं सहयोगी विभागों द्वारा कराये गये उत्कृष्ट कार्यो की सफलता की कहानी मुख्यालय को प्रेषित की जाती हैं। यह योजना किसानो के लिये बहुत हितकारी हैं। बैठक केे अन्त में उप निदेशक कृषि ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष-2023 अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स के रूप में मनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि मिलेट्स एक ऐसी फसल है जो कम खर्च और कम समय में उगाई जा सकती हैं। इसमें कीडे भी नही लगते है तथा रसायनिक उपकरण तथा पानी की भी कम आवश्कता होती हैं। जैव विविध और जलवायु अनुकूलित होते है। इसलिये वर्तमान में कृषि की समस्याओं के निवाकरण में अपनाई जाने वाली प्राकृतिक खेती में समावेश करने के सर्वदा अनुकूल हैं। वर्तमान में लगभग 131 देशों में इसकी खेती हो रही हैं। मिलेट्स एशिया व अफरिका में 59 करोड़ लोगो का पारम्परिक आहार हैं। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    समाज के प्रति समर्पित महिलाओं का सम्मान

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : लायनैस क्लब विराट हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को महिला दिवस पर आयोजित एक समारोह में समाज के प्रति समर्पित पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाएं निर्धन व कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है।       संस्था की अध्यक्ष रुचि गोयल ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्मानित महिलाओं का कार्य अनुकरणीय व प्रेरणादायी है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि ऐसी महिलाएं जो पारिवारिक दायित्व से मुक्त हो चुकी हंै, उन्हेें आगे आकर सामाजिक कार्यो में भाग लेना चाहिए और नेक कमाई का कुछ अंश अवश्य खर्च करे। क्लब की सचिव अनीता सिंघल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्चना कंसल, पूनम अग्रवाल, सपना अग्रवाल आदि उपस्थित थी।हापुड़ में सम्मानित महिलाएं। (छाया:सीमन) Related posts:VIDEO: जनपद हापुड़ के गांव हिरनपुरा में मिले मवेशियों के अवशेषVIDEO: जगह-जगह से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशानदेशभक्ति गीतों से गूंज उठा शहीद मेला परिसरOriginally posted 2020-03-08 13:00:39.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!