हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस और एसओजी टीम की एक बाइक सवार बदमाश के साथ हुई सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक 25,000 के इनामी बदमाश को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर के गांव बालियान के मोहम्मद सरफराज उर्फ सोनू त्यागी के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि थाना पिलखुवा पुलिस धौलाना कट के पास चैकिंग कर रही थी कि बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगा, परंतु पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। पकड़ा गया बदमाश मोहम्मद सरफराज उर्फ सोनू त्यागी निकाला जिस पर जनपद बागपत से 25,000 का इनाम घोषित है। पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जे से एक बाइक, तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। यह बाइक पिलखुवा से चोरी की गई थी।
पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध विभिन्न जनपदों हापुड़, बागपत, मुजफ्फरनगर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।