आबकारी टीम को छापेमारी में कुछ हाथ नहीं आया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में आबकारी टीम निरन्तर छापा मारी कर रही है परन्तु कुछ हाथ नहीं,जबकि पुलिस कहीं न कहीं अवैध रूप से शराब की बिक्री होते हुए पकड़ रही है।
आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता क्षेत्र 2 ने स्टाफ के साथ शुक्रवार को अपराध निरोधक क्षेत्र गढ़मुकतेशवर में गढ़ मेला के दृष्टिगत कल्याण की मढ़ैया,रेत वाली मडैया में भ्रमण के दौरान लोगों को अवैध शराब व कच्ची शराब का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। गाँव के मुख्य स्थान व रास्तों पर पोस्ट लगाकर व बांटकर लोगों को अवैध शराब की सूचना देने के लिए भी कहा गया तथा साथ ही नानपुर खाड़सारी चीनी निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया।उसके उपरान्त ढ़ाबो के किनारे खड़े शीरे के टैंकरों की जांच की गई। पी०एन०बी विदेशी,बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवों,वियर केन, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए। निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत पॉस मशीन से ही बिक्री की जाये।
वीo केo सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में,अवैध शराब के विरुध छिजारसी टोल प्लाजा पर चैकिंग अभियान चलाया गया और साथ ही NH-A मॉडल शॉप / NH-B मॉडल शॉप / शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहको से O/R बाबत पूछताछ की गयी, सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया गया। रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवों,वियर केन, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए। अवैध शराब की रोकथाम के लिए आबकारी टीम की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more