हापुड सीमन (ehapurnews.com): आबकारी टीम जनपद हापुड में निरन्तर छापे मारी कर रही है,परन्तु टीम के हाथ कुछ नहीं लग रहा है।यह एक बार फिर खाली हाथ रह गई।
गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा देशी/ विदेशी/बीयर नई मंडी, देशी/विदेशी/बियर गढ़ चुंगी, देशी शाहपुर मौजा, विदेशी/बियर शाहपुर जट, बियर हापुड़ नंबर 3 का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते हुए स्टॉक सत्यापन हेतु आकस्मिक रुप से निरीक्षण किया गया।विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया। रेण्डम रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई जो सही पाए गए।
-वीo केo सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा बुधवार को अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में सिरोधन देशी /विदेशी /बियर /नंदपुर देशी /धौलाना देशी /विदेशी /बियर/शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहको से ओवर रेटिंग की बाबत पूछताछ की गयी, सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया और साथ ही स्टॉक सत्यापन किया गया। रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवों,वियर केन, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए। दौरान निरीक्षण विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत पॉस मशीन से स्कैन करके ही बिक्री की जाए।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457