संत बीबी सन्तोष कौर के जन्मदिन पर पुरातन सिक्के, पोथियों पर प्रदर्शनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मेरठ रोड पर स्थित संत आश्रम श्री भोरा साहिब में स्त बीबी संतोष कौर (बहन जी) के जन्मदिन पर सिख समाज की वीरता, बलिदान व देश के प्रति निष्ठा की एक प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी में सिख समाज की देश भक्ति के प्रति निष्ठा से सम्बंधित दस्तावेजों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में पुरातत्व (पुराने) अस्त्र-शस्त्र, पुरातन हस्त लिखित पोथियां, नानकशाही सिक्के तथा पुरातन वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी में सिख समाज की वीरता व बहादुरी भरी पुरातन हस्त लिखित पोथियां आदि देखने के लिए लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606