बोरवेल से मायूस को सकुशल निकालने पर आभार जताया






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना हापुड़ देहात के मौहल्ला फूलगढ़ी में 55 फुट गहरे बोरवेल में गिरे अबोध बालक मुनाविया को करीब 7 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के दौरान सकुशल बाहर निकालने पर नागरिकों ने आभार व्यक्त किया हैं। इस रेस्क्यू आपरेशन में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य व एनडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रुप से प्रयास किया था।सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान बुधवार को जिला कलैक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी मेधा रुपम को प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

 

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

जुए के ठिकाने पर नाल को लेकर मारपीट

Share

Shareहापुड़, सीमन : यहां दुल्हैंडी पर्व पर संचालित एक जुए के अड्डे पर नाल निकालने को लेकर जुआरियों व अड्डे के संचालक में मारपीट हो गई और संचालक के समर्थकों ने बीच बचाव के लिए  आगे आए लोगों को भी धुन डाला।       हापुड़ कोतवाली के तहत मेरठ गेट पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मंडी पाटिया स्थल है, जहां कभी सरसों वायदा कारोबार होता था,जो अब पूरी तरह बंद है। वायदा व्यापार स्थल पूरी तरह से बे आबाद है और दुकानों पर ताले लटके हंै, परंतु वायदा व्यापार स्थल के खुले परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है। इन असामाजिक तत्वों में कई क्रिकेट सटोरिए शामिल हंै।     ये असामाजिक तत्व इस स्थल पर दिन भर जुए का अड्डा चलाते हैं और फिर इस अड्डे पर जुए की नाल निकालते हैं। अड्डे के संचालक जुआरियों को पूर्ण संरक्षण का आश्वासन देकर लोगों को जुआ खेलने के लिए इलायची भेज कर आमंत्रित करता रहता है। इस अड्डे पर जुआरियों  को हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब भी परोसी जाती है। दुल्हैंडी पर्व पर इस अड्डे पर जो हुड़दंग व मारपीट हुई नगर में चर्चा का विषय बनी है क्योंकि मामला के नगर के शहजादों से जुड़ा है।        हुआ यह था कि जुए के अड्डे के संचालक ने दुल्हैंडी पर्व पहले जुआरियों को शराब व नमकीन परोसी और फिर जुआ खेलने के लिए ताश की नई गड्डियां मंगाई गई। जुए की कई बाजी तक जुआ ठीक-ठाक चलाता रहा जब अड्डे के संचालक ने जुए की नाल की राशि में वृद्धि करके निकालना शुुरु की…

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!