Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ से बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्रों में नकली डीएपी बड़े स्तर पर सप्लाई हो रही है लेकिन अधिकारियों को इसका जरा भी आभास नहीं है। ऐसे में बुलंदशहर के अधिकारियों ने किसानों से सतर्क रहने की अपील की है। दरअसल जनपद बुलंदशहर के थाना क्षेत्र अरनिया के गांव मुनी में अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई कर नकली डीएपी की बिक्री का खुलासा किया और मुकदमा भी दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि मुनी गांव की जरारा रोड पर संचालित मैसर्स कृष्ण भंडार पर नकली डीएपी के 130 कट्टे विभाग ने बरामद किए। आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से हापुड़ से नकली डीएपी बुलंदशहर में सप्लाई की जा रही है लेकिन अभी तक सप्लाई करने वाले के खिलाफ कोई खास कदम नहीं उठाया गया है।