हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ की संजय विहार आवास विकास कालोनी स्थित चौकी साईलो 1के प्रभारी विनीत मलिक का विदाई समारोह व नए चौकी इन्चार्ज सुरेश पाल सिंह का स्वागत समारोह सोमवार को आयोजित हुआ।गौरैया की उड़ान टीम की तरफ से अंगवस्त्र, गुलदस्ता व गौरैया के घर देकर विदाई समारोह व स्वागत समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें पुनीत शर्मा एलआईसी वाले, दिनेश सिंह, नीरज शर्मा, सचिन सिरोही, रोहित तिवारी व पूरा चौकी स्टाफ मौजूद रहा।
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
