हापुड़, सीमन : विद्युत विभाग द्वारा किसानों के कथित शोषण व उत्पीडऩ से किसानों में रोष व्याप्त है। भारतीय किसान यूनियन ने कहा है कि किसी भी कीमत पर किसानों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन के धर्मवीर त्यागी, ज्ञानेश्वर त्यागी, अमित कुमार त्यागी, हरिराज सिंह, ललित कुमार, मुन्ना त्यागी आदि किसान मंगलवार को यहां अधिशासी अभियन्ता के दफ्तर पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसानों के विद्युत बिल जमा होने के बावजूद किसानों के विद्युत कनैक्शन काटे जा रहे हंै जिस कारण किसानों में रोष व्याप्त है। किसान गन्ने का भुगतान न मिलने से पहले ही परेशान है। किसानों ने अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन देकर किसानों का उत्पीडऩ व शोषण रोकने की मांग की है। साथ ही किसानों ने चेताया है कि यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो किसान बिजली घर का घेराव करेंगे।
हापुड़ में किसान ज्ञापन देते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-11 11:22:51.