रेलवे अंडरपास समस्या पर किसानों का गुस्सा फूटा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): किसान मजदूर संगठन पूरन की अगुवाई में मंगलवार को हापुड़ में सैकड़ों किसानों ने चार सूत्री मांगों को लेकर पुरानी कलैक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार पर किसानों की समस्याओं को अनदेखा करने और उन्हें हल न करने का आरोप लगाया।
संगठन के प्रदेश महासचिव ब्रह्मसिंह राणा व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गफ्फार के नेतृत्व में हेमसिंह, शमशाद, गजराज सिंह, मुंतजीर सहित सैकड़ों किसान अपने-अपने वाहनों से मंगलवार को पुरानी कलैक्ट्रेट पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि सरकार अपने चुनावी वायदों से मुकर रही है। पता नहीं किसान के अच्छे दिन कब आएंगे।
किसानों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगे है कि गांव मुर्शदपुर, झंडा, महमूदपुर आदि के रेलवे अंडर पार से पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, तथा रेलवे अंडर पास के नीचे सड़क निर्माण किया जाए और एनएच-334 पर स्थाई कट दिया जाए। रेलवे द्वारा अधिगृहीत भूमि का मुआवजा दिलाया जाए। किसानों ने मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।