अधिक भूमि कब्जाने पर गुस्साए किसानों का धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा एक्सप्रैसवे के लिए जनपद हापुड़ के किसानों की समझौता से अधिक भूमि लेने के विरोध में किसानों ने निर्माणस्थल पर पहुंच कर विरोध व्यक्त किया और किसानों ने निर्माण रोक कर धरना दिया।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हुण ने बताया कि जनपद के करीब पचास ऐसे किसान है जिन्हें भूमि का पैसा कम मिला है और जमीन अधिक ली जा रही है। शनिवार को किसानों ने गंगा एक्सप्रैसवे पर पहुंच कर आलम नगर बरारी में कार्य रोक दिया और धरना दिया। किसान राजस्व अधिकारियों से मांग कर रहे थे कि वे मौके पर पहुंच कर अधिग्रहित भूमि की निशानदेही कराएं और अधिक कब्जाई गई भूमि का मुआवजा दिया जाए। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने किसानों को न्याय का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर किसान जोगिंदर सिंह मावी, मनोज फौजी, प्रमोद भाटी, अनिल हुण आदि उपस्थित थे।