धान का दाम कम होने पर किसान भड़के
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मंडी में बुधवार को धान के दाम 100-150 रुपए प्रति क्विंटल कम रह जाने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और गुस्साए किसानों ने मंडी समिति के दफ्तर पर प्रदर्शन व घेराव कर गुस्से का इजहार किया। किसानों का कहना था कि दो दिन पहले धान 3600 रुपए प्रति क्विंटल बिका था जबकि बुधवार को 3400 रुपए प्रति क्विटल खुला। किसानों का आरोप था कि हापुड़ मंडी में बिचौलिए बाजार का रुख न देख कर मनमाने दामों पर किसान का धान खरीद रहे है।
व्यापारियों के अनुसार आस-पास की मंडियों के मुकाबले हापुड़ मंडी में किसान को धान का बाजिव दाम मिल रहा है जिस वजह से हापुड़ जनपद हापुड़ के साथ-साथ मेरठ, बुलंदशहर व अमरोहा का किसान भी धान बिक्री हेतु हापुड़ मंडी में लेकर आ रहा है। हापुड़ मंडी में बुधवार को करीब 15 हजार बोरी धान आया और धान का 3450-3500 रुपए खुला। किसानों ने धान के भावों को लेकर बिचौलियों पर किसानों का शोषण का आरोप लगाया और कहा कि मंडी समिति अफसरों व बिचौलियों की सांठगांठ के कारण किसानों को धान का बाजिव दाम नहीं मिल रहा है।
बता दें कि गत सप्ताह भी किसानों ने कथित शोषण के विरुद्ध मंडी परिसर में मंडी समिति के सचिव के समक्ष अपना विरोध व्यक्त किया था, परंतु किसानों की समस्या का हल न होने से किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622