हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की नवीन मंडी और गढ़ रोड पर उस समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जब किसान अपनी धान बेचने के लिए बड़ी संख्या में गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी पहुंचे। इस दौरान ट्रैक्टरों की कतार लग गई जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि नवीन मंडी में मौजूद गार्ड तथा यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
सोमवार को किसान मंडी खुलने पर बड़ी संख्या में अपनी धान बेचने के लिए पहुंचे। किसान ट्रैक्टर ट्राली में अपनी धान लादकर मंडी आए। मंडी के परिसर में और सड़क पर ट्रैक्टरों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया।