सिंचाई के लिए किसानों ने मांगी मुफ्त बिजली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने पांच सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को हापुड़ में प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन दिया।
संगठन के राष्ट्रीय सचिव प्रेम सुंदर शर्मा, रामकुमार, सावंत, आदेश, गजेंद्र बाबू आदि किसानों ने बुधवार को हापुड़ में बताया कि उनकी प्रमुख मांगे है कि एमएसपी कानून बनाया जाए ताकि किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिल सके। सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाए। सरकार गौवंश का गोबर 20 रुपए प्रति किलो खरीद कर जैविक खाद बनाए और फिर किसानों को दे। किसानों पर बकाया बिजली बिल को माफ किया जाए और आवारा मवेशियों को पकड़ा जाए। किसानों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622