हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में किसान नेताओं ने बाबूगढ़ बिजली घर पर विद्युत कर्मियों के खिलाफ बुधवार की रात को मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान ज्ञानेश्वर त्यागी ने जेई पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए निलंबन की मांग की। हालांकि अधिकारियों के समझाने पर किसानों ने धरना समाप्त किया और वापस घर लौट गए।
आपको बता दें कि बिजली विभाग के कर्मियों ने गांव हबीसपुर विगास में बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे गांव में छापा मारा और एक किसान के घर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
किसान ने अपने अन्य साथियों को मामले से अवगत कराया जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाबूगढ़ के बिजली घर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की कि किसानों को परेशान ना किया जाए, सुबह 4:00 बजे की जगह 6:00 बजे के पश्चात चेकिंग अभियान चलाया जाए जिससे घर में सो रही महिलाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही नए कनेक्शन के लिए आवेदन किए गए हैं जिन पर ध्यान दिया जाए। मौके पर बाबूगढ़ एसडीओ सौरभ, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत कराया। उसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया ओर वापस लौट गए महेंद्र चौधरी, निरहुआ, रवि यादव, धर्मवीर तिवारी, दिनेश, सुजाना, बलराम, दादरा, जितेंद्र व्यास, मोनू चौधरी, शेखर चौधरी आदि धरने में शामिल हुए।