हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के जिलाध्यक्ष हापुड़ राजेंद्र प्रधान के नेतृत्व में प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस पर सभागार कक्ष में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपर जिलाधिकारी महोदय हापुड़ संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्हें अवगत कराया गया कि:
1. जनपद की दोनों चीनी मिलों द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है। अगर जल्द ही गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो भाकियू संघर्ष आंदोलन करेंगी।
2. आवारा पशुओं का आतंक जनपद में फैला हुआ है जिसके कारण किसानों की फ़सल नष्ट हो रही है। सड़क दुर्घटना प्रीतिदिन बढ़ती जा रही है।
3. जनपद के गांव सलारपुर में चकबंदी की पैमाइश के लिए जिलाधिकारी द्वारा एक टीम बनाई गई थी लेकिन आज तक चकबंदी की पैमाइश नहीं हुई है। जल्द ही चकबंदी की पैमाइश कराई जाय।
4. गांव सलारपुर में चकबंदी विभाग द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व धारा 52 कर दिया गया था तथा रिकॉर्ड तहसील में जमा कर दिया है लेकिन अभी तक गांव का रिकॉर्ड तहसील के कंप्यूटर में फीड नहीं किया गया है। किसानों ना तो विरासत दर्ज़ हो रही है तथा ना ही दाखिल खारिज जमीन का हो रहा है। अंत: अभिलंब कार्यवाही कराकर गांव का रिकॉर्ड तहसील में दर्ज़ किया जाय।
5. गांव अच्छेजा में बिजनिश प्लेन के तहत विद्युत लाइन का कार्य चल रहा है। किसानों के खेत खाली लेकिन अभी ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। कुछ दिनों बाद किसान के धान की फसल लग जाएगी उसके बाद ठेकेदार को कार्य करने में परेशानी होगी।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132