कृषक दुर्घटना सहायता योजना का लाभ हापुड़ के किसान को मिला
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):किसान दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत 40हजार रूपए का एक चैक शुक्रवार को गांव झंडा के सन्नी को प्रदान किया गया।
हापुड़ के नवीन मंडी समिति स्थल पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत प्लास्टिक शीट्स और प्लास्टिक क्रेटस वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत लाभान्वित कृषकों और व्यापारियों को माल रखने के लिए प्लास्टिक क्रेटस वितरण की गई।समारोह के मुख्य अतिथि हापुड़ विधायक विजयपाल सिंह अढती, मंडी सचिव नीलिमा गौतम, व अन्य समस्त कर्मचारीगण, व्यापारीगण एवम कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सदर विधायक द्वारा मंडी में संचालित मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे जागरूक किया और सभी से आग्रह किया कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाएं वही व्यापारी भाईयो को प्लास्टिक शीट्स, कृषक भाईयो को प्लास्टिक क्रेट्स तथा ग्राम झंडा जनपद हापुड़ के सन्नी को दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत 40000 रुपए का चैक सहायता स्वरूप वितरण किया गया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586