किसानों ने धरना देकर प्रदर्शन किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन जनपद हापुड़ युवा विंग की अगुवाई में गुरुवार को किसानों ने पुरानी कलैक्ट्रेट में धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसान किसानों की समस्याओं को हल की मांग कर रहे थे।
संगठन के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंश्वर त्यागी, राम अवतार त्यागी, मनोज कुमार, अरुण त्यागी, अभिषेक शर्मा, मोनू भटैल सहित सैकड़ों किसान गुरुवार को पुरानी कलैक्ट्रेट पहुंचे और मांगों के समर्थन में धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों की मांग है कि जनपद के किसानों का शुगर मिलों की ओर बकाया का तुरंत भुगतान किया जाए। आवारा पशुओं ने निजात दिलाई जाए। गंगा स्नान पर आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला के लिए जन सुविधाएं व अन्य सभी जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। किसानों नें मांग के समर्थन मे एक ज्ञापन उपजिला मैजिस्ट्रेट को दिया।
विक्रांत मोटर्स लाए हैं दिवाली ऑफर, कार की सर्विस कराने पर लेबर चार्ज फ्री: 9719650635