हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निराश्रित पशुओं के आतंक से परेशान किसान बुधवार को आवारा पशुओं के साथ गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक पहुंचे और अपना विरोध दर्ज किया। किसानों ने इस दौरान जमकर प्रदर्शन भी किया और नारेबाजी की।
आपको बता दें कि किसानों का कहना है कि आवारा पशु लगातार किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों को जबरदस्त नुकसान हो रहा है। बिन मौसम बरसात व जर्जर तारों के टूटने से लगी आग से किसान पहले ही परेशान हैं। ऐसे में आवारा पशुओं की वजह से परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है जिनकी मांग है कि जल्द से जल्द विभाग आवारा पशुओं को पकड़े।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571