हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील में धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करेगा तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। हालांकि सोमवार आज लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत के चलते किसान नेता लखनऊ गए हुए हैं जो वापस आकर आंदोलन को रफ्तार देंगे।
जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा का कहना है कि संगठन की मांग है कि पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर सरकारी अधिकारी कार्य करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। आवारा पशु लगातार किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। किसानों के गन्ने के बकाए का भुगतान नहीं हुआ है। इसकी वजह से किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसी के साथ तमाम मांगों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। किसानों का कहना है कि वह लखनऊ से लौट कर गढ़ तहसील पर चल रहे धरना प्रदर्शन को रफ्तार देंगे। आपको बता दें कि किसानों के आंदोलन को लगभग एक हफ्ता पूर्ण हो चुका है।