किसान की पत्नी की चेतावनी, समस्या का निस्तारण न होने पर पति आत्महत्या करने को मजबूर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव चमरी निवासी किसान नूतन त्यागी पिछले कई वर्षों से अपनी समस्या के निस्तारण के लिए प्राधिकरण के चक्कर काट रहा है लेकिन प्राधिकरण ने अभी तक उसकी समस्या का समाधान नहीं किया है। किसान नूतन त्यागी की पत्नी उमा त्यागी ने सोमवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि उसके पति की समस्या का समाधान नहीं किया गया। उसके पति को लगातार टाला जा रहा है जिसकी वजह से नूतन त्यागी बेहद परेशान है। इसी के साथ उमा ने चेतावनी दी कि यदि 24 सितंबर तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो उसका पति आत्मदाह के लिए मजबूर होगा। इस पत्र से अधिकारियों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। उमा त्यागी ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि यदि उसके पति के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण और भू. अ. (सिंचाई) गाज़ियाबाद होगा।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181